काठमांडू: नेपाल में पिछले शनिवार को आए विनाशकारी भूकंप के ठीक एक हफ्ते बाद 2 मई सुबह 11.30 बजे 5.1 तीव्रता का भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनएससी) के भूकंपविज्ञानी मुकुंद भट्टराई ने कहा कि इस भूकंप का केंद्र गोरखा जिले का बारपार्क है।

नेपाल में 25 अप्रैल को आए विनाशकारी भूकंप के बाद यह तीसरा भूकंप है, जिसका केंद्र गोरखा है। नेपाल में पिछले एक सप्ताह में भूकंपों और भूकंप बाद के झटकों की श्रृंखला की वजह से लोगों का अपने घरों की ओर लौटना मुश्किल हो रहा है।

नेपाली गृह मंत्रालय द्वारा मुहैया कराए गए आंकड़ों के मुताबिक, 25 अप्रैल को आए भूकंप में 6,500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।