नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मार्कंडेय काटजू ने RSS और BJP पर जमकर निशाना साधा है। अपने ब्लॉग में काटजू ने लिखा कि बीजेपी पर आरएसएस बुरी तरह हावी है। इसके मंत्री और पदाधिकारियों के पास संघ की दशकों पुरानी सदस्यता है।

काटजू का कहना है कि आरएसएस एक ऐसी संस्था है जिसका निर्माण भारत में ब्रिटिश राज में हुआ। इसका उद्देश्य भी मुस्लिम लीग की तरह भारत में अंग्रेजों की फूट डालो और शासन करो की नीति को बढ़ाना था।

मार्कंडेय काटजू ने RSS और BJP पर जमकर निशाना साधा है। अपने ब्लॉग में काटजू ने लिखा कि बीजेपी पर आरएसएस बुरी तरह हावी है।

काटजू ने लिखा है कि बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दोनों सांप्रदायिक तनाव और सांप्रदायिक दंगों के दम पर फलते-फूलते हैं, क्योंकि यह उनके मुख्य हथियार हैं।

इसके अलावा काटजू ने गोहत्या पर हो रहे विवाद पर भी खुलकर अपनी राय रखी। काटजू ने कहा कि हिंदू गाय माता को पवित्र मानकर उसकी पूजा करते हैं, लेकिन ज्यादातर को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनकी गाय माता दर्द भरी मौत मरती हैं।