राजकोट: गुजरात के एक गांव से पहले तो एक किसान की आत्महत्या और फिर उनकी पत्नी के ख़ुद को जला लेने का मामला सामने आया है। 

किसान हरेश रबाड़िया ने कथित तौर पर फसल की बर्बादी के बाद आत्महत्या कर ली। मृत किसान की पत्नी, भवीषा रबाड़िया ने इसके बाद ख़ुद को जला लिया. घटना में भवीषा की मौत हो गई है। बात गुजरात, राजकोट के गांव भड़ेर की है, जहां 34 साल के हरेश ने फसल बर्बाद होने पर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। हरेश ने घर के छत से लटक कर आत्महत्या की थी। । घटनास्थल से हरेश का सुइसाइड नोट बरामद किया गया है। 

पति की आत्महत्या के बाद हरेश की 31 वर्षी पत्नी भवीषा ने बुधवार को पति के शव के सामने ख़ुद को आग लगा ली। सिंधी ने बताया, “भवीषा रबाड़िया अपने पति की असमय मौत से बेहद दुखी थीं।  उन्होंने अपने आप को आग लगा कर आत्हत्या कर ली। “उन्होंने बताया कि भवीषा 6 माह के अपने बच्चे को दूध पिलाने के बहाने उस कमरे में गई जहां हरेश का शव रखा हुआ था। सिंधी ने बताया, “थोड़ी ही देर में परिवार के सदस्यों ने कमरे से आग और धुंआ निकलता देखा।  सब वहां भाग कर पहुंचे पर तब तक भवीषा बुरी तरह जल चुकी थी, वहीं घटनास्थल पर उनकी मौत हो गई। “