काठमांडू। नेपाल में शनिवार को आये भूकंप के दौरान गोंगबू के एक गेस्टहाउस के मलबे में फंसे एक किशोर को 120 घंटों के बाद सुरक्षित निकाल लिया गया। निकाले गए किशोर की पहचान 15 वर्षीय पेंबा के रूप में हुई है। वह नुवाकोट का रहने वाला है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सशस्त्र पुलिस बल के इंस्पेक्टर लक्ष्मण बहादुर के नेतृत्व में एक बचाव दल ने नुवाकोट निवासी 15 वर्षीय पेंबा लामा को गेस्टहाउस के मलवे से जीवित निकाला। गेस्ट हाउस में काम करने वाला लामा भूकंप के दौरान गेस्ट हाउस की इमारत के मलबे में फंस गया था। इस इमारत में चार गेस्ट हाउस बने हुये थे।

भीषण आपदा के बाद मलबे में चमत्कारिक रूप से जिंदा निकाले जाने वाले पेंबा चौथे व्यक्ति हैं। इससे पहले मंगलवार को एक 28 वर्षीय युवक, एक चार महीने की बच्ची और एक महिला को भी जिंदा निकाला था। भूकंप में नेपाल में दूरदराज के हिस्सों में बसे लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हुए और उन तक राहत भी नहीं पहुंच पा रही है।