कोलकाता। कोलकाता नाइट राइड्र्स टीम के कप्तान गौतम गम्भीर ने शनिवार को साफ किया कि संदिग्ध एक्शन के लिए रिपोर्ट किए गए सुनील नरेन राजस्थान रायल्स टीम के साथ होने वाले आईपीएल मैच हेतु चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। सनराइजर्स हैदराबाद के साथ हुए मैच के बाद मैच अधिकारियों ने नरेन की कुछ गेंदों को लेकर उनके एक्शन को संदिग्ध करार देते हुए इसकी रिपोर्ट की है।

आईपीएल शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने नरेन के एक्शन को सही करार दिया था। शनिवार को नरेन ने चेन्नई में अपना एक्शन सुधारने के लिए परीक्षण में हिस्सा लिया।

गम्भीर ने कहा, नरेन रविवार के मैच के लिए चयन हेतु उपलब्ध रहेंगे। वह चेन्नई में परीक्षण दे रहे हैं और इसके परिणाम 48 घंटे में आएंगे। प्रबंधन किसी प्रकार का रिस्क नहीं ले सकता था लिहाजा उन्हें परीक्षण के लिए भेजा गया है। गम्भीर ने यह भी कहा कि नरेन जैसे अहम गेंदबाज के एक्शन पर फिर से सवाल उठना उनकी टीम के लिए काफी चिंताजनक बात है।