हमीरपुर के ग्राम मषीदन की श्रीमती सखी को 5 लाख रुपए का चेक प्रदान किया

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि राज्य सरकार किसानों की मदद के लिए 1,100 करोड़ रुपए उपलब्ध करा चुकी है, जिसमें से अब तक 1,000 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि वितरित की जा चुकी है और यह प्रक्रिया जारी है। बेमौसम बरसात एवं ओलावृष्टि के फलस्वरूप फसल के नुकसान पर 18,000 रुपए प्रति हेक्टेयर दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों की मदद के लिए धन की कमी नहीं होने दी जाएगी। 

मुख्यमंत्री आज जनपद हमीरपुर के ग्राम ममना में श्री शिवपाल सिंह यादव के पुत्र के तिलकोत्सव में भाग लेने के बाद पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने इसी जनपद के ग्राम मषीदन की श्रीमती सखी, पत्नी स्व0 मुन्ना (मृतक किसान) को 5 लाख रुपए का चेक देते हुए उन्हें ढांढस बंधाया और कहा कि बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि के फलस्वरूप फसलों को काफी क्षति पहुंची है। राज्य सरकार किसानों का दुःख-दर्द बांटने एवं उनको आर्थिक मदद पहुंचाने का हर सम्भव प्रयास कर रही है। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे आत्महत्या जैसे जघन्य अपराध के बारे में कतई न सोचंें। कृषि विभाग को वैकल्पिक खेती के लिए तत्काल आवश्यक कदम उठाने के निर्देश भी दिए गए हैं, जिससे किसान कुछ हद तक खरीफ की फसल के माध्यम से नुकसान कची भरपाई कर सकें।