विपक्ष ने की पीएम मोदी के बयान की मांग

नई दिल्ली: ‘आप’ की रैली में किसान की खुदकुशी का मुद्दा आज संसद में भी गूंजा। विपक्ष ने किसान गजेंद्र सिंह की मौत के मामले में पीएम नरेंद्र मोदी के बयान की मांग की। राज्यसभा में कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि पीएम मोदी को इस मुद्दे पर बयान देना चाहिए।

कांग्रेस के नेता दीपेंद्र हुड्डा ने आज लोकसभा में कहा कि मैं कांग्रेस की तरफ से मांग करता हूं कि प्रधानमंत्री इस मुद्दे पर आकर बोलें और बताएं कि सरकार क्या कर रही है?

किसानों की दुर्दशा पर सरकार को कदम उठाने चाहिए। दीपेंद्र ने सवाल उठाया कि आखिरी इस किसान को रोका क्यों नहीं गया। पुलिस इस मामले में आगे क्यों नहीं आई? मीडिया को भी इस मामले में मानवीय होना चाहिए था, जब उस किसान ने सुसाइड नोट फेंका तो वे उसे पहले उठाने के चक्कर में दौड़ते दिखाई दिए। हमें समझना होगा कि हम सब पहले इंसान हैं, राजनीतिज्ञ और जर्नलिस्ट बाद में। बच्चों ने भी इन भयावह तस्वीरों को देखा।

उन्होंने आगे कहा कि किसानों को हमारी जरूरत है। पिछले 100 साल में किसानों पर ऐसी आपदा नहीं आई। मुआवजे के साथ-साथ किसानों की कर्ज माफी पर भी सरकार को सोचना चाहिए। हम चाहते हैं कि किसानों को गेहूं की फसलों पर पर्याप्त मुआवजा दिया जाए।

सीपीएम के नेता एमबी राजेश ने लोकसभा में कहा कि यह अकेली घटना नहीं है। यहां किसान हर 30 मिनट में आत्महत्या कर रहा है। यह पिछले कुछ समय की सरकारों द्वारा अपनाई जा रही नई उदार नीतियों का रिजल्ट है। पीएम से निवेदन है कि वह ट्विटर से बाहर आकर सच्चाई देखें। दरअसल, पीएम ने कल ट्विटर के माध्यम से किसान की मौत पर शोक जताया था।

लोकसभा की स्पीकर सुमित्रा महाजन ने इस मामले पर कहा कि मैं भी कल की घटना से आहत हूं। मैंने टीवी पर सब देखा। अगर कल की घटना पर आज की चर्चा से कुछ अच्छा निकल कर आए तो अच्छा होगा। हालाकिं हंगामा होने के बाद स्पीकर ने नाराज होकर कहा कि किसी का किसानों के दुख से कोई सरोकार नहीं है, सब अपनी अपनी राजनीति कर रहे हैं।

वहीं केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण मुद्दा है। सरकार को इस पर चर्चा करने में कोई समस्या नहीं है। यह गंभीर मुद्दा है। इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।

बीजेपी के किरिट सोमैया, एआईएडीएमके के डॉ पी वेणुगोपाल, तृणमूल के सौगात राय भी राजस्थान के किसान की खुदकुशी के मुद्दे पर चर्चा में शामिल हुए।