नई दिल्ली। केजरीवाल की रैली में हुए किसान की खुदकुशी मामले पर सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने इस घटना पर खेद जताते हुए कहा है कि सरकार की तरफ से मदद ना मिलने से किसान निराश हैं और इस तरह की रैली कर रहे हैं। वहीं सचिन ने आप पर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर एक शख्स खुदकुशी कर रहा था तो रैली रोकी क्यों नहीं गई।

वहीं बीजेपी नेता जगदंबिका पाल ने कहा है धरना स्थल पर ऐसी घटना रोकने की जिम्मेदारी पार्टी की है। उनके खिलाफ प्रोवोकेशन की कार्रवाई होनी चाहिए। अगर आप पार्टी के धरना स्थल पर खुदकुशी हुई तो उसके लिए पार्टी जिम्मेदार है। वो पार्टी इस तरह की घटनाओं से एक राजनीतिक लाभ लेना चाहती है। योगेंद्र प्रशांत को दूध में मक्खी की तरह से निकाल दिया हो।