नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के संस्थापक सदस्य तथा पूर्व कानून मंत्री शांति भूषण ने योगेन्द्र यादव, प्रशांत भूषण तथा दो अन्य नेताओं को पार्टी से निकाले जाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आज पार्टी को चुनौती देते हुए कहा कि उन्हें पार्टी से निकाल कर दिखाए।

भूषण ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, “स्वराज संवाद में मैं भी शामिल हुआ था लेकिन मुझे कारण बताओ नोटिस क्यों नहीं जारी किया गया। मैं इस बात का इंतजार कर रहा हूं कि पार्टी मुझे कब बाहर निकालती है।” उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तानाशाह बताया और कहा कि उन्हें हिटलर की पोशाक पहन लेनी चाहिए क्योंकि वह पहले ही तानाशाह की तरह काम कर रहे हैं। भूषण ने आप के नेता आशिष खेतान के आरोपों के जवाब में कहा कि उनके और उनके बेटे की ईमानदारी पर कोई सवाल नहीं खड़ा सकता है।