लखनऊ:  उत्तर प्रदेश के कारागार मंत्री बलराम यादव ने कहा है कि सूबे की सभी जेलों में पी0सी0ओ0 की सेवा शीघ्र प्रारम्भ की जायेगी, जिससे कारागार के बंदी अपने परिजनों से सप्ताह में दो बार पांच-पांच मिनट बात-चीत कर सकंे। इसके साथ ही कारागारों में मोबाइल फोन ठप करने के लिए जैमर लगाने का प्राविधान भी किया जायेगा ताकि कुख्यात अपराधी बड़ी वारदात को अंजाम देने में कामयाब न होने पायें।  

श्री यादव ने बताया कि कारागारों को यातना गृह के बजाय सुधार गृह के रूप में परिवर्तित करने का हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है।