आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा कैंट में गुरूवार सुबह अज्ञात लोगों ने एक गिरजाघर में तोड़ फोड़ की। बदमाशों ने मदर मैरी की चार मूर्तियां को नुकसान पहुंचाया और एक मूर्ति पर कुत्ते की चैन लपेट दी। सूचना मिलने के बाद आगरा के जिला मजिस्ट्रेट सहित वरिष्ठ अधिकारी स्थिति का जायजा लेने सेंट मेरी गिरजाघर पहुंचे।

चर्च के मुख्य प्रीस्ट फादर मून लजारस के अनुसार, गिरजाघर में कांच के बक्सों में रखी चार प्रतिमाओं को तोड़ा गया है और मुख्य प्रवेश द्वार का ताला टूटा हुआ था। गिरजाघर परिसर में खड़ी एक कार और नोटिस बोर्ड में भी तोड़ फोड़ की गई है। यह कृत्य हमारी धार्मिक भावनाओं को भड़काने के लिए किया गया है। शिशु जीसस क्राइस्ट का सिर उन्होंने मदर मैरी के हाथों में रख दिया और फिर गले में चैन डाल दी।

घटना गुरूवार सुबह साढ़े तीन बजे की बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। आगरा के ईसाई नेताओं ने घटना की निंदा की है। गौरतलब है कि हाल ही के दिनों में दिल्ली और देश के अन्य शहरों में चर्च पर कई हमले हुए हैं।