सरकार हमें कैद कर सकती है हमारी भावनाओं को नहीं: आसिया अंद्राबी

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर की अलगाववादी नेता और दुख्तरान-ए-मिल्लत की चीफ आसिया अंद्राबी ने अपने विवादित बयान में साफ कहा है कि कश्मीर भारत का हिस्सा नहीं है। जब भी मौका मिलेगा हम यहां पाकिस्तान का झंडा फहराएंगे। आसिया अलगाववादी महिला विंग की नेता है। आसिया ने 23 मार्च को पाकिस्तान दिवस मनाया था।

जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेता आशिक हुसैन फक्तू की पत्नी आसिया ने मसर्रत आलम का समर्थन करते हुए कहा कि उन्होंने पाकिस्तान के नारे लगाकर कुछ भी गलत नहीं किया। आसिया ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार हमें कैद कर सकती है हमारी भावनाओं को नहीं।

गौरतलब है कि बुधवार को श्रीनगर में अलगावादी नेताओं के समर्थन में एक रैली का आयोजन हुआ था। रैली का नेतृत्व मसर्रत आलम ने किया था। रैली में पाकिस्तान के झंडे फहराकर नारे लगाए गए थे। इस घटना पर केंद्र सरकार ने कड़ा रुख अपनाते हुए जम्मू-कश्मीर सरकार से राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल मसर्रत आलम और कई अन्य अलगाववादी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है।