नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की सबसे बड़ी निर्णय लेने वाली इकाई पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) आज शाम 7 बजे दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के घर हुई। इस अहम बैठक के बाद पार्टी नेता संजय सिंह ने मीडिया को बताया ‘स्वराज संवाद’ नाम की बैठक आयोजित करने के लिए प्रशांत भूषण, योगेंद्र यादव, अजित झा और आनंद कुमार का मामला पार्टी की अनुशासन समिति को भेज दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि योगेंद्र यादव, प्रशांत भूषण समेत कुछ दूसरे नेताओं पर कार्रवाई तय मानी जा रही थी, क्योंकि जिस ‘स्वराज संवाद’ नाम की बैठक को पार्टी एक पार्टी विराधी गतिविधि का हिस्सा मान रही है, उसके कर्ता-धर्ता यही थे।

साथ ही स्वराज अभियान नाम से योगेंद्र-प्रशांत ने जो नया संगठन बनाया है, वह पार्टी विरोधी गतिविधि साबित करने के लिए काफी है, जबकि बैठक से पहले पार्टी ने चेताया था कि यह बैठक पार्टी की नहीं है और जो भी इसमें शामिल होगा, उस पर कार्रवाई पर पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी फैसला लेगी।