शहीद के परिजनों से अंतिम संस्कार के पैसे वापस मांगने को बताया मामूली गलती 

रायपुर। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में राज्य सरकार की संवेदनहीनता का मामला सामने आया है। जहां एक शहीद के परिजनों से अब उसके अंतिम संस्कार के लिए प्रशासन द्वारा दी गई राशि वापिस मांगी जा रही है।

दरअसल साल 2011 में एसपीओ किशोर पांडेय नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद हो गए थे, जिसके बाद पुलिस ने अपने वेलफ़ेयर फंड से शहीद के अंतिम संस्कार के लिए 10 हजार रुपये दिए थे। अब प्रशासन वही 10 हजार शहीद के परिजनों से वापिस मांग रहा है।

कांग्रेस ने जहां इसे सरकार की संवेदनहीनता बताया है वहीं रायपुर पंहुचे केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने इसे सामान्य गलती बताते हुए मीडिया द्वारा ही इसके खिलाफ मुहिम चलाए जाने की बात कही है।