लखनऊ:  सिटी लॉ कॉलेज के विधि छात्र छात्राओं द्वारा ‘भूर्ण हत्या निवारण’ विषय पर  ग्राम अनौरा कला में एक विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, इस शिविर के आयोजन का मुख्य मकसद ग्रामीण लोगों को भारतीय कणों की जानकारी पहुचाना  रहा।   कॉलेज की निदेशिका डॉ  ममता श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में इस शिविर में छात्रों ने भ्रूण हत्या रोकने के लिए एक नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया जिससे इस विषय को आसानी से समझा जा सके ग्रामीण इलाकों में हो रही भ्रूण हत्या को रोक जा सकें नाटक के जरिये भ्रूण हत्या रूकने और समाज में महिलाओं और बच्चियों की महत्ता पर प्रकाश डाला गया।  

शिविर में विधि संकाय के विभागाध्यक्ष आजाद  द्विवेदी व कुलदीप कौर जी उपस्थित रहे।