लखनऊ: प्रदेश सरकार ने प्रत्येक जनपद में ज्ञात एवं अज्ञात विभूतियों ,महात्मा, सन्त, सत्पुरूष जिन्होंने स्थानीय समाज में भाई-चारे की भावनाओं को विकसित करने तथा विभिन्न सम्प्रदायों के बीच आपसी मेल-मिलाप के माहौल को सुदृढ़ करने में उल्लेखनीय योगदान दिया हो, किन्तु कतिपय कारणों से जिनको अपेक्षित पहचान न मिल पाई हो, का जन्मदिन स्वैच्छिक संगठनों अथवा जिला प्रशासन के सहयोग से मनाये जाने का निर्णय लिया है।

यह जानकारी सचिव राष्ट्रीय एकीकरण विभाग श्री अशोक कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में इस मद में 26.25 लाख रूपये स्वीकृत किये गये हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक जनपद को इस मद में 35 हजार रूपये आवंटित किये गये हैं।

सचिव की ओर से इस संबंध में समस्त जिला अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि जनपद स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन इस प्रकार किया जाय कि जनपद के मुख्यालय के साथ-साथ जनपद के अन्य क्षेत्रों में भी साम्प्रदायिक सद्भाव व आपसी भाईचारे की भावना प्रबल हो