नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को फ्रांस में अपने संबोधन के दौरान कोयला घोटाले का जिक्र किया और यूपीए सरकार नाम लिया। मामले को राजनीतिक हवा देते हुए अब कांग्रेस ने पलटवार किया है। पार्टी नेता आनंद शर्मा ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए पूछा कि क्या प्रधानमंत्री फ्रांस में चुनाव लड़ेंगे?

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने पीएम पर सवाल उठाते हुए पूछा, “प्रधानमंत्री को विदेश जाकर ऎसी बातें करना शोभा नहीं देता। क्या पीएम वहां चुनाव लड़ने जा रहे हैं। वहां के जानता को बता रहे हैं। यहां के लोगों को तो गुमराह किया ही है। यह मामला यहां कोर्ट में लंबित है। नीलामी की नीति पहले यूपीए ने बनाई थी। यह कानून 2010 में बना था। नियम 2012 में नोटिफाई हुए थे। सब जानते है कि वह आगे नहीं बढ़ पाया क्योंकि सुप्रीम कोर्ट में मामला लंबित था।”