दिल्ली डेयरडेविल्स की 1 रन से हार, 10 करोड़ के युवराज हुए फेल 

चेन्नई। इंडियन प्रीमीयर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण का दूसरा मैच चैन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच खेला गया। चेन्नई में खेले गए इस मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स को हरा दिया है। चेन्नई ने दिल्ली को अपने पहले ही मैच में रनों से मात दे दी है।

दिल्ली डेयरडेविल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी महेंद्र सिंह धोनी की सेना सीएसके ने 7 विकेट खोकर दिल्ली के सामने 151 रनों का लक्ष्य खड़ा किया था।

बता दें कि आज के इस मैच में सभी दर्शकों की निगाहें भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह पर थी, लेकिन युवराज ने प्रशंसकों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। जिन्हें इस बार दिल्ली ने सबसे ज्यादा पैसों में खरीदा था। वो इस बार के सबसे मंहगे खिलाड़ी भी थे। साथ ही युवराज को हाल ही में हुए वर्ल्ड कप में भी नहीं खिलाया गया था।

आईपीएल का पहला मैच बुधवार को केकेआर और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया था। जहां केकेआर ने मुंबई को सात विकेट से हराकर आईपीएल का विजयी आगाज किया था।