लखनऊ। अखिल भारतीय राज्य सरकारी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ की राजधानी में बैठक लोक निर्माण विभाग प्रेक्षागृह में सम्पन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के.गणेशन और संचालन उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष रामराज दुबे ने की। इस बैठक में राष्ट्रीय स्तर पर पुरानी पेंशन बहाली, आऊट सोसिंग और चतुर्थ श्रेणी की भर्ती पर लगी रोक को हटाने के लिए दिल्ली में अतिशीघ्र रैली का निर्णय लिया गया। 

अखिल भारतीय राज्य सरकारी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ की राष्ट्रीय कार्य समिति कि बैठक में केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकारों को प्रस्तुत 11 सूत्रीय मांग पत्र एवं सातवें वेतन आयोग को 24 जुलाई 2014 को प्रस्तुत ज्ञापन के उपरान्त अहमदाबाद, बैगलोर, भुवेनेश्वर, भोपाल,हुई राष्टीय बैठक की समीक्षा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि सातवें वेतनमान सिफारिश राज्य कर्मियों पर ज्यो का त्यो लागू करने के लिए सरकार पर दबाब बनाने और इसके लिए आन्दोलन को तैयार रहने का आहवान किया गया। बैठक में समस्त राज्य सरकारो से मांग रखी गई कि बिना विलम्ब रिक्त चतुर्थ श्रेणी की भर्ती शुरू कराई जाए।संविदा एवं ठेका प्रणाली बंद की जाए। छठे वेतन मान में हुई वेतन विसंगति खत्म की जाए। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय पारित किया गया कि उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ कि मांगों का समर्थन करते हुए अखिल भारतीय चतुर्थ श्रेणी सरकारी कर्मचारी महासंघ ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को समर्थन पत्र भेजेगा। बैठक में शामिल अखिल भारतीय महासंघ के पदाधिकारियों ने इस दौरान बताया कि उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ की कल 10 अप्रैल को होने वाली रैली में वे भी शामिल रहेगें। अगली बैठक 3 और 4 जुलाई 15 को विजयवाड़ा आन्ध्रप्रदेश में होगी। इस बैठक में राष्ट्रीय मुख्य महामंत्री देवी प्रसाद शर्मा, महामंत्री मदन सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष रामराज दुबे, मध्यप्रदेश से महेन्द्र कुमार शर्मा, उड़ीसा से अजय कुमार नायक, राजस्थान से अजय कुमार सिन्धी, तामिलनाडू से यमसमदूगम, आन्घ्रा से एस.वैकेटरूजू,गुजरात से प्रवीण जे.सोलंकी, छत्तीस गढ़ से जयदेव शाहा,दिल्ली से प्रेमचन्द, झारखण्ड से जवाहर सिंह, उत्तरांचल गोविन्द सिंह नेगी सहित 17 राज्यों के अध्यक्ष एवं मंत्री उपस्थित थें। इस दौरान प्रदेश के कर्मचारी नेताओं में भारत सिंह यादव, कार्यवाहक अध्यक्ष महेन्द्र पाण्डेय, जगदीश सिंह, वाशिष्ठ तिवारी, कलावती तिवारी, मायादेवी, दूधनाथ, रामयश, अंजनी शुक्ला, नौरिश पाॅल, रामेन्द्र श्रीवास्तव, माता प्रसाद कान्त, अमित यादव, रामबदल दुबे उपस्थित थे।