बोर्ड चुनाव में पारदर्शिता की मांग की 

लखनऊ: मजलिसे ओल्माये हिन्द के महासचिव मौलाना सैयद कल्बे जवाद नकवी ने शिया वक्फ बोर्ड के चुनावों में पारदर्शिता की मांग के लिए समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव को आज एक पत्र लिखा जिसमें मौलाना ने मुलायम सिंह यादव से कहा कि पूरी शिया कौम और ओल्मा चाहते हैं कि वक्फ बोर्ड का चुनाव बिना किसी दबाओ और निष्पक्षता के साथ हो । भ्रष्ट लोगों को वक्फ बोर्ड में रहने का कोई अधिकार नहीं होना चाहिए। हमारी निजी लड़ाई ना किसी मंत्री से है और ना किसी चयरमेन से है । मोलाना ने लिखा के वह वक्फ संपत्तियाॅ जिनकी आय एक लाख है उन्हें साजिश के तहत वक्फ सूची में शामिल नहीं किया गया है आप किसी ईमानदार अधिकारी या किसी सेवानिवृत्त न्यायाधीश से उन सभी वक्फ संपत्तियों का सर्वे कराकर शिया वक्फ बोर्ड की सूची को सही कराएं ताकि वक्फ का एलेकषन गैर पक्षपाती हो सके । मोलाना ने पत्र में आशा जतायी के मुलायम सिंह यादव शिया समुदाय के साथ हर हाल में न्याय करेंगे।