नई दिल्ली। दिल्ली में सत्ता हासिल करने के बाद आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। एक के बाद एक लगातार विवादों ने कार्यकर्ताओं को दुखी कर दिया है। अब तो कार्यकर्ता पार्टी से चंदा भी वापस मांग रहे हैं।

ऐसे ही एक समर्थक ने अरविंद केजरीवाल को दी नीली वैगन-आर कार वापस मांगी है। इसके अलावा पार्टी को दान में दी गई दूसरी चीजें भी वापस मांगी है। लंदन में रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर कुंदन शर्मा ने आप को यह कार दान में दी थी। लेकिन आप में मचे घमासान को देख कुंदन ने अपनी कार वापस मांगी है।

कुंदन ने ट्वीट के जरिए अपनी नाराजगी जताते हुए अपनी मांग सामने रखी है। उन्होंने लिखा- मेरी नीली वैगन आर, बाइक और लाखों रुपये जो मैंने आप को दिए, वह वापस दे दो।

इस ट्वीट के बाद कुंदन पर आप समर्थकों की ओर से हमलों की बौछार हो गई। इसके बाद कुंदन ने फिर लिखा, भक्ति करना आसान है उसूलों के साथ खड़ा होना हमेशा मुश्किल होता है। तकलीफ़ उसे होती है जिसने कुछ किया हो। मैं AAPके साथ उसके आदर्शों से जुड़ा था ना कि व्यक्ति विशेष पूजने के लिए।