कोलकाता । पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने विश्र्व हिंदू परिषद (विहिप) के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगडि़या के राज्य में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। यदि तोगडि़या बंगाल में जल-थल या वायु मार्ग से भी प्रवेश करते हैं तो उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा। राज्य सरकार के गृह विभाग की ओर से ऐसा निर्देश सभी जिला प्रशासन को भेजा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि तोगडि़या तीन अप्रैल को कोलकाता आ रहे हैं। राज्य सरकार का मानना है कि प्रवीण तोगडि़या अगर बंगाल में प्रवेश करते हैं तो यहां सांप्रदायिक स्थिति खराब हो सकती है और राज्य में अशांति का माहौल पैदा हो सकता है। ज्ञात हो कि कुछ माह पहले बीरभूम जिले के रामपुरहाट में ईसाई धर्म का पालन करनेवाले आदिवासी समुदाय के लोगों का धर्मातरण कराया गया था। इस संबंध में बीरभूम जिले के रामपुरहाट थाने में तोगडि़या समेत कई और विहिप नेता के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी। अब गृह विभाग की ओर से सभी जिला प्रशासन के साथ ही थानों को भी परिपत्र भेज कर निर्देश दिया जा रहा है कि तोगडि़या के प्रवेश को रोका जाए।