मुंबई। सियासी घमासान के बीच आम आदमी पार्टी को एक और झटका लगा है। नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता और समाजसेवी मेधा पाटकर ने आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता छोड़ने का ऐलान कर दिया है। आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में जो कुछ हुआ। मेधा उससे बहुत ज्यादा आहत नजर आईं।

मेधा ने मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली में हुई आज की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया और पूरे मामले की निंदा की। मेधा ने कहा कि इस पार्टी से ऐसी उम्मीद नहीं थी। मेधा के मुताबिक जो कुछ हुआ वो राजनीतिक सोच की अवमानना है।

उन्होंने ने कहा है कि उन्हें आज की घटना से दुख पहुंचा है और आम आदमी पार्टी से ऐसी उम्मीद नहीं थी। मुंबई से आप के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ चुकीं पाटेकर ने कहा कि आज राजनीतिक सोच की अवमानना हुई है।