मुजफ्फरनगर। बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी स्वामी ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। मुजफ्फरनगर में एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे स्वामी ने मंच से बोलते हुए कहा कि मुसलमानों के पूर्वज हिंदू थे और मुसलमानों का DNA हम हिंदुओं का ही है।

साथ ही राम मंदिर के निर्माण को लेकर किए गए सवाल पर स्वामी ने साफ किया कि 2016 तक राम मंदिर का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। सुब्रमण्यम स्वामी ने मंच से बोलते हुए कहा कि जब मंदिर का केस सुप्रीम कोर्ट में चला तो सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दिया था कि अगर ये सिद्ध हो जता है कि पहले ये एक मंदिर था उसको तोड़कर ये मस्जिद बनी है तो भारत सरकार इस ज़मीन को हिंन्दुओ के सुपुर्द कर देगी।

गौरतलब है कि इससे पहले भी स्वामी ने मस्जिद को लेकर विवादित बयान दिया था और कहा था कि मस्जिद धार्मिक स्थल नहीं होते उन्हें कभी भी गिराया जा सकता है। उनके इस बयान पर भी काफी हंगामा मचा था और आज एक बार फिर स्वामी ने मुस्लिमों पर ऐसे विवादित बयान दे डाला।