लखनऊ: उत्तर प्रदेश सुन्नी सेण्ट्रल वक्फ बोर्ड के सदस्यों के लिये निर्वाचन प्रक्रिया की अधिसूचना निर्वाचन अधिकारी द्वारा आज जारी कर दी गयी है।

जारी अधिसूचना के अनुसार भरे हुये नाम निर्देशन पत्र 29 मार्च को पूर्वाह्न 11ः00 बजे से अपराह्न 03ः00 बजे के मध्य यहां 3 ए, माल एवेन्यू स्थित उत्तर प्रदेश सुन्नी सेण्ट्रल वक़्फ बोर्ड कार्यालय के भूतल पर स्थित कक्ष संख्या-1 में जमा किये जा सकते हैं। नाम निर्देशन पत्र के प्रारूप इसी कक्ष से प्राप्त किये जा सकते हैं।

जमा किये गये नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा आगामी 29 मार्च को ही अपराह्न 3ः30 बजे से सुन्नी सेण्ट्रल वक्फ बोर्ड कार्यालय में की जायेगी। वापसी की प्रक्रिया आगामी 30 मार्च को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से अपराह्न 02ः00 बजे के मध्य सुन्नी सेण्ट्रल वक्फ बोर्ड कार्यालय के कक्ष संख्या-1 (भूतल) पर होगी।

निर्वाचन होने की दशा में मतदान आगामी एक अप्रैल को प्रातः 08ः00 बजे से अपराह्न 04ः00 बजे तक सुन्नी सेण्ट्रल वक्फ बोर्ड के सभा कक्ष में होगा। एक अप्रैल को ही मतों की गणना अपराह्न 04ः00 बजे से कार्य समाप्ति तक होगी और तत्पश्चात् परिणामों की घोषणा की जायेगी।