लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लखनउ जिले से फिटजी के 65 छात्रों ने एनटीएसई-2015 की पहले चरण की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। ये सभी छात्र फिटजी के लाॅंग ड्युरेशन क्लासरूम कार्यक्रम के हैं। 

नेशनल टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन स्कूली छात्रों के लिए आयोजित होने वाली देश की सबसे प्रतिष्ठित स्काॅलरशिप योग्यता परीक्षा है। इस परीक्षा का संयोजन स्टेट काउंसिल आॅफ एजुकेशन रिसर्च एंड टृेनिंग, इलाहाबाद द्वारा किया गया था। 

नैशनल टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन-2015 के पहले  चरण की राज्य स्तरीय परीक्षा का आयोजन 2 नवंबर 2014 को किया गया था और इसके परिणामों की घोषणा 12 मार्च 2015 को की गई है।  उत्तीर्ण छात्र एनटीएसई-2015 की द्वितीय चरण की परीक्षा में हिस्सा लेंगे, जिसका आयोजन एनसीईआरटी, दिल्ली द्वारा इसी साल मई महीने के दूसरे सप्ताह में किया जाएगा।