लखनऊ: गुरूद्वारा आलमबाग में नानक शाही कैलेन्डर के अनुसार सिक्ख धर्म में मान्य नव वर्ष मनाया गया। यू तो गुरमति में सभी दिन एक होते है किन्तु सामाजिक रूप से एक जुटता को दृष्टिगत रखते हुये कुछ कार्यक्रम आवश्यक प्रतीत होते है चूकि आज संक्राति भी थी। अतः भारी संख्या में श्रुद्धालुओ ने कीर्तन, कथा का आन्नद प्रान्त किया और लगंर भी छका।

सोई दिवस सुहावा जित प्रभु आवै चित।

जिे दिन विसरै पारबृहम फिर भलेी रूत।।

मीडिया प्रभारी हरजीत सिंह ने बताया कि प्रधान जोगिन्दर सिंह एवं कमेटी के सभी सदस्यो ने साध-संगत को नव-वर्ष एवं संक्राति की बधाई दी।

आज के कार्यक्रम में निर्मल सिंह, हरजीत सिंह, रतपाल सिंह गोल्डी, त्रिलोचन सिंह, कृपाल सिंह, तरनजीत सिंह, प्रभजोत सिंह, मनमोहन सिंह मोहनी, चरनजीत सिंह चन्ना, भूपिन्दर सिंह, रिकू वीर जी, त्रिलोचन सिंह, हरमहिन्दर सिंह, जसविन्दर सिंह, राजवीर सिंह कलसी आदि ने हिस्सा लिया।