नई दिल्ली। बीमा क्षेत्र की देश की अग्रणी कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) भारतीय रेलवे की विभिन्न व्यावसायिक परियोजनाओं में अगले पांच साल में 1.5 लाख करोड़ रूपए निवेश करेगी। वित्तमंत्री अरूण जेटली ने यहां कहा,”यह एलआईसी का रेलवे के विकास में अहम भूमिका निभाने का प्रयास है। यह एक व्यावसायिक निर्णय है। एलआईसी अगले पांच वर्ष में भारतीय रेलवे की परियोजनाओं में 1.5 लाख करोड़ रूपए का निवेश करेगी।”

रेलवे से जुड़ी भारतीय रेलवे वित्त निगम (आईआरएफसी) जैसी कई कंपनियों की ओर से वित्त वर्ष 2015-16 की शुरूआत में जारी किए जाने वाले बॉन्ड के माध्यम से एलआईसी निवेश करेगी। यह बॉन्ड 30 साल के लिए जारी किए जाएंगे।