लखनऊ: उर्दू विभाग लखनऊ विश्वविद्यालय की रिसर्च स्कालर निकहत कमाल ने ” आजादी के बाद उर्दू अफसानानिगारी में ख्वातीन का हिस्सा” शीर्षक से अपना शोध लेख प्रस्तुत किया। यह शोध लेख उर्दू विभाग के प्रमुख डॉ अब्बास रज़ा नैयर की निगरानी में पूरा हुआ। इस शोध लेख में पांच अध्याय शामिल है। यह अध्याय हैं उर्दू में अफसानानिगारी का आरम्भ और विकास, उर्दू में प्रारंभिक महिला कहानीकार,  प्रगतिशील आंदोलन और महिला कहानीकार, आजादी के बाद उर्दू की महत्वपूर्ण महिला कहानीकार और आजादी के बाद महिला कहानीकारों का समग्र निर्णय। 

इस शोध लेख पर विश्वविद्यालय लखनऊ ने निकहत कमाल को पी एच डी की डिग्री प्रदान की है