जयपुर। आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी को राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन(आरसीए) के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है। आरसीए के सदस्यों की बैठक में सोमवार को मोदी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित किया गया। 18 में से 17 वोट मोदी के खिलाफ पड़े। अमीन पठान आरसीए के नए मुखिया होंगे। 

मोदी के विश्वस्तों ने घटना के बाद उनके पक्ष के लोगों को बैठक में न आने देने का आरोप लगाया। वहीं राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् की ओर से नियुक्त ऑब्जर्वर्स ने बताया कि समय पर न आने के चलते कुछ सदस्यों को बैठक में शामिल नहीं किया गया। जानकारी के अनुसार 33 जिला क्रिकेट संघों में से 18 बैठक में मौजूद थे और इसके चलते ही वोटिंग का निर्णय लिया गया। 

आरसीए के संविधान के तहत अविश्वासमत के लिए दो-तिहाई समर्थन चाहिए होता है। मोदी के समर्थन में 15 संघ थे जबकि अविश्वासमत गिराने के लिए केवल नौ ही चाहिए होते हैं। आरसीए के उपाध्यक्ष और ललित मोदी के करीबी महमूद आब्दी ने दावा किया कि, जानबूझकर उनके समर्थकों को बैठक में शामिल नहीं किया। बताया जाता है मोदी समर्थकों की बस पर पत्थर भी फेंके गए।