ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप पर जमाया क़ब्ज़ा 

नई दिल्ली: भारत की सायना नेहवाल इतिहास बनाने से चूक गईं। ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप के फ़ाइनल में सायना नेहवाल स्पेन की कैरोलिना मारीन से 21-16, 14-21, 7-21 से हार गईं।

मारीन मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन हैं और उन्होंने पहला गेम गंवाने के बाद जोरदार वापसी करते हुए यह मुक़ाबला अपने नाम कर लिया।

यह पहला मौका है जब सायना नेहवाल मारीन के हाथों हारीं हैं। इससे पहले दोनों के बीच तीन मुक़ाबले हुए थे और तीनों मैच में नेहवाल ने बाजी मारी थी। लेकिन सबसे अहम मुक़ाबले में मारीन ने नेहवाल को शिकस्त दे दी।

सायना नेहवाल खिताब भले नहीं जीत सकी हों, लेकिन वह पहली बार ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के फ़ाइनल तक पुहंचने में कामयाब हुईं। फ़ाइनल तक के सफ़र में उन्होंने पूर्व वर्ल्ड नंबर वन यिहान वैंग को पहली बार हराने का कारनामा भी दिखाया।