बगदाद : इस्लामिक स्टेट ग्रुप ने इराक के प्राचीन शहर नीमरूद को तबाह करना शुरू कर दिया है। सरकार ने कहा है कि देश के ऐतिहासिक धरोहर पर जिहादियों ने फिर से हमला किया है।

पर्यटन और प्राचीन कालीन वस्तु मंत्रालय ने कल फेसबुक पर एक आधिकारिक पेज में कहा कि आईएस ने ऐतिहासिक शहर नीमरूद पर धावा बोल दिया और भारी वाहनों से तोड़-फोड़ शुरू कर दी।

प्राचीन कालीन वस्तु विभाग के एक अधिकारी ने खबरों की पुष्टि करते हुए कहा कि गुरूवार को दोपहर की नमाज के बाद ये तबाही शुरू हुयी और ट्रकों से प्राचीन कलाकृतियों को दूसरी जगहों पर भेजा गया।

एक अधिकारी ने कहा, ‘फिलहाल, हम यह नहीं बता सकते कि कितने बड़े स्तर पर तबाही हुयी है।’ असीरियन काल के एक बड़े शहर नीमरूद का विकास ईसा से 13 सदी पूर्व में हुआ था। इराक का दूसरा बड़ा शहर और देश में आईएस का सबसे बड़ा ठिकाना मोसुल के 30 किलोमीटर दूर दक्षिणपूर्व में यह शहर टिगरिस नदी के किनारे स्थित है।