बांदा: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में शनिवार शाम तेज आंधी के कारण यमुना नदी में एक नौका पलटने से उसमें सवार दो पुलिसकर्मियों समेत तीन लोगों की डूबकर मौत हो गई।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजेश कुमार ने बताया कि किशनपुर थाने में तैनात उपनिरीक्षक रामजीत सोनकर (52) और सिपाही शशिकांत (25) तथा निर्मल यादव लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने के लिए नाविक रवि (27) के साथ नौका से गश्त पर निकले थे और बांदा की सीमा से लौटते समय शनिवार शाम साढ़े छह बजे तेजी आंधी की वजह से लखनपुर-जोरावर गांव के पास उनकी नौका यमुना नदी में पलट गयी।

उन्होंने बताया कि इस घटना में डूबे तीनों लोगों के शव एनडीआरएफ के दल ने करीब बारह घंटे की खोजबीन के बाद रविवार सुबह नौ बजे के आसपास बरामद कर लिए। नाव पर सवार रहा एक अन्य सिपाही निर्मल यादव पानी में तैर कर बाहर निकल आया था। कुमार ने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है और घटना की जांच आरंभ कर दी गयी है।