नई दिल्ली: कोरोना के कारण जारी लॉकडाउन क्या 3 मई को खत्म हो जाएगा और 4 मई से प्लेन सेवा शुरू हो जाएगी? इस सवाल का जवाब हर कोई जानना चाहता है, लेकिन अभी तक उहापोह की स्थिति बनी हुई थी। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी के ट्वीट करने के बावजूद सभी एयरलाइन 4 मई से कुछ डमेस्टिक फ्लाइट के लिए टिकट बुकिंग की सुविधा दे रही थीं, हालांकि अब DGCA की तरफ से नया सर्कुलर जारी कर दिया गया है।

डीजीसीए की तरफ से जो आज सर्कुलर जारी किया गया है उसके मुताबिक, सभी एयरलाइन्स को यह निर्देश जारी किया जाता है कि वे तुरंत टिकट बुकिंग बंद करें। हवाई सेवा कब शुरू होगी इसकी जानकारी उन्हें समय रहते दी जाएगी ताकि किसी तरह की परेशान नहीं हो। अगले आदेश तक टिकट बुकिंग बंद रहेगी।

विस्तारा और एयर एशिया ने रविवार को कहा कि अभी तक उड्डयन मंत्रालय की तरफ से कोई नोटिस नहीं आया है। सभी भारतीय एयरलाइन्स 4 मई से कुछ डमेस्टिक फ्लाइट के लिए टिकट बुकिंग कर रही हैं। हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार रात को ट्वीट कर सभी एयरलाइन्स से अपील की थी कि जब तक इस मामले में सरकार आदेश जारी नहीं कर देती है, टिकट बुकिंग बंद रहे।