लखनऊ: देश में कोरोना वायरस से अबतक 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं, 9 हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश के आगरा से एक दिल को छू लेने वाली तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर को देख आप व्यथित हो उठेंगे। दरअसल, सोमवार को आगरा के रामबाग चौराहे पर एक दूध वाले की दूध की टंकी गिर गई। इस टंकी के गिरने के बाद आदमी और जानवर दोनों सड़क पर एक साथ दूघ पीने लगे। इस घटना के बाद इसका वीडियो वायरल हो गया है। इसमें यह साफ़ देखा जा सकता है कि कैसे एक आदमी दूध उठाकर एक बर्तन में रख रहा है और वहीं दूसरी और कुछ कुत्ते उसी दूध को पी रहे हैं।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 550 हो गयी है। ये मरीज प्रदेश के 41 जिलों से हैं। प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने यहां संवाददाताओं को बताया कि अब तक 47 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त होकर घर जा चुके हैं।