नई दिल्ली: प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक के बाद कहा कि जान है तो जहान है। उन्होंने कहा जब मैंने राष्ट्र के नाम सन्देश दिया था, तो प्रारम्भ में बल दिया था कि हर नागरिक की जान बचाने के लिए लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंशिंग का पालन बहुत आवश्यक है, देश के अधिकतर लोगों ने बात को समझा और घरों में रहकर दायित्व निभाया।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि और अब भारत के उज्जवल भविष्य के लिए, समृद्ध और स्वस्थ भारत के लिए जान भी और जहान भी, दोनों पहलुओं पर ध्यान आवश्यक है। जब देश का प्रत्येक व्यक्ति जान भी और जहान भी, दोनों की चिंता करते हुए अपने दायित्व निभाएगा, सरकार और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करेगा।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च की शाम को को 21 दिनों के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लगाने के ऐलान किया था, जो 14 अप्रैल को खत्म हो रहा है। इस बीच ओडिशा सरकार ने 30 अप्रैल और पंजाब सरकार ने 1 मई तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला किया है।