नई दिल्ली: मलेरिया की दवा (हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन HCQ) पर भारत द्वारा बैन हटाकर बाकी देशों में निर्यात करने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने सरकार पर निशाना साधा है। शशि थरूर ने ट्वीट कर लिखा है, रिपोर्ट आ रही है कि भारत सरकार द्वारा कोरोना के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाई के निर्यात के बाद देश में उसके स्टॉक में कमी आ गई है। किसी को याद है कि इस आदमी (पीएम नरेंद्र मोदी) ने कहा था कि -भारत सबसे पहले (India First)। अपने इस ट्वीट के साथ शशि थरूर नेइंटरनेशनल बिजनेस टाइम्सकी एक खबर का लिंक शेयर किया है, खबर में दावा किया गया है कि केंद्र सरकार द्वारा राजस्थान स्टॉक में से दवाई देने को कहा गया है।

मलेरिया की दवा (हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन HCQ) को कोरोना वायरस के इलाज में कारगर माना जा रहा है। जिसकी वजह से अमेरिका, इजराइल, ब्राजिल सहित कई देशों ने भारत से हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन की मांग की थी, जिसके बाद भारत ने इस दवाई पर लगी बैन को हटाकर निर्यात शुरू किया है। मार्च में भारत ने हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन पर बैन लगाया था।