लखनऊ: सामाजिक संगठन अक़ील फाउंडेशन कोरोना महामारी के इस संकट के समय 100 जरूरतमंद परिवारों को लॉकडाउन खुलने तक गोद ले लिया है| फाउंडेशन के अध्यक्ष अक़ील सिद्दीक़ी इंसानियत के नाते अपनी जिम्मेदारियों को देखते हुए इस लॉक डाउन के चलते और लॉक डाउन खुलने तक वो भी जब भी सरकार खोले तब तक लखनऊ के साथ साथ व अपने निजी गाँव यूपी के गोंडा जिले में सभी धर्म के जरूरतमंद गरीब बेसहारा 100 ( सौ ) परिवारों को उनके घरों के राशन की जिम्मेदारी उठाते हुए मिसाल कायम की है |

इन 100 परिवारों को रोज मर्रा की जरूरत की चीजों जिसमें आटा ,चावल, दाल ,आलू, पियाज, सब्जी, से लेकर तेल ,नमक, माचिस , साबुन, सब्जी मसाला, बच्चों के लिए चॉकलेट बिस्किट आदि तक शामिल किया है| अक़ील सिद्दिक़ी का कहना है कि मै चाहता हूं हर इलाके में यदि ऐसे ही 5, 5 लोग आगे आ जाएँ तो सरकार जिला प्रशासन को तो आसानी होगी ही समाज के बेसहारा ,जरूरतमंद लोगो को बड़ा सहारा मिलेगा और लोग सड़कों पर नही निकलेंगे ,इससे अच्छा सेवा कोई नही हो सकती l

अक़ील फाउंडेशन के सचिव मकसूद खां का कहना अक़ील फाउंडेशन के कार्य भी लगातार जारी रहेगा l लखनऊ और गोंडा यूनिट में बना भोजन भी वितरण समय समय पर किया जारहा है हमारा मकसद सिर्फ इतना है कोई भी भूखा न रह जाय| सभी जिम्मेदार लोगों को इंसानियत के नाते आगे आकर बढ़ चढ़ कर इसमें सहयोग करना चाहिए ,