श्रेणियाँ: देश

भारत में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या दो सौ के पार, मरीजों की संख्या 6653 हुई

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए हॉटस्पॉट रणनीति के तहत तमाम क्षेत्रों को सील कर दिया गया है। जबकि covid19.india.org के मुताबिक कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 6,653 हो गई है, मरने वालों की संख्या 209 तक पहुंच गई है। अभी देश में 5842 एक्टिव केस हैं जबकि 602 मरीज ठीक हो चुके हैं। राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र 1,346 केसों के साथ सबसे ज़्यादा चिंता का विषय बना हुआ है। यहां 81 लोगों की मौत हो चुकी है। दूसरी ओर, स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर राज्यों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार अब तक 5,865 लोग संक्रमित हुए और 169 लोगों की मौत हुई।

covid19.india.org के मुताबिक कल शाम तक 175 लोगों की मौत हो चुकी थी। जबकि कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 5916 थी। दिल्ली में 51 नए मामले आए हैं और तीन की मौत हुई है। अब दिल्ली में संक्रमित मरीजों की संख्या 720 हो गई है और 12 लोगों की मौत हो चुकी है। गुजरात में भी 21 नए मामले सामने आए हैं। उत्तर प्रदेश में 49 पॉजिटिव मामले आए हैं। महाराष्ट्र के बाद मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा 26 मौतें हुई हैं। वहीं,गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 17 मौतें हुई हैं और 549 नए मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि पीपीई, मास्क और वेंटिलेटर की आपूर्ति अब शुरू हो गई है। भारत में 20 घरेलू निर्माताओं को पीपीई के लिए तैयार किया गया है, 1.7 करोड़ पीपीई के ऑर्डर दिए गए हैं और आपूर्ति शुरू हो गई है। 49,000 वेंटिलेटर का आर्डर दिया गया है। संयुक्त सचिव ने कहा कि एडॉप्ट ए फैमिली ’अभियान के तहत, करनाल (हरियाणा) में 13 हजार जरूरतमंद परिवारों को 64 लाख रुपये की मदद दी जा रही है।

उन्होंने कहा कि रेलवे चुनौतियों से निपटने में मदद कर रहा है। रेलवे ने 80 हजार आइसोलेशन बेड बनाए हैं। रेलवे ने 3,250 डिब्बों को आइसोलेशन यूनिट में तब्दील किया है, कुल 5,000 डिब्बों को तब्दील किया जाएगा। रेलवे ने 2,500 से अधिक डॉक्टरों और 35,000 पैरामेडिक्स कर्मचारियों को तैनात किया है। 586 स्वास्थ्य यूनिट्स की उनकी श्रृंखला, 45 उप-मंडल अस्पताल, 56 मंडल अस्पताल, 8 उत्पादन इकाई अस्पताल और 16 क्षेत्रीय अस्पताल अपनी महत्वपूर्ण सुविधाओं के साथ कोविड-19 से लड़ने के लिए समर्पित हैं

आइसीएमआर के मुताबिक, 1,30,000 नमूनों की अब तक जांच की गई है। इनमें से 5,734 नमूनों की जांच रिपोर्ट प़ॉजिटिव आई है। पिछले एक से डेढ़ महीने के बीच पॉजिटिविटी रेंज 3 से 5 प्रतिशत के बीच रही है। इसमें ज्‍यादा बढ़ोतरी नहीं हुई है।

कोरोना के मामले सबसे ज्यादा महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश सबसे आए हैं। महाराष्ट्र में अब तक 81 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि राज्य में कोविड-19 संक्रमण के अब तक 1.346 मामले सामने आए हैं। वहीं मध्य प्रदेश में अब तक 397 मामले सामने आ चुके हैं और 26 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

Share

हाल की खबर

बाराबंकी में ऑक्सीजन फैक्ट्री में ब्लास्ट 1 कर्मचारी की मौत

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी । ऑक्सीजन प्लांट में ब्लास्ट हो गया। जिसमें की एक…

मई 13, 2024

राष्ट्रीय आय में मिले लोगों को हिस्सा- अखिलेन्द्र

भाजपा ने भारत गणराज्य की आर्थिक सम्प्रभुता को पहुंचाई क्षति, हारना जरूरीसमाज के मैत्रीभाव को…

मई 13, 2024

संविधान बदलने की बात करने वालों को बदलने जा रही है जनता: अखिलेश

बाराबंकी मे गठबंधन प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में जनसभा का आयोजन। ब्यूरो चीफ फहीम…

मई 12, 2024

बहराइच में जेठ मेले का आगाज़ 30 मई से

02 जून को आएँगी ग़ाज़ी मियां की प्रतीकात्मक बारातें भारत नेपाल के सीमावर्ती जनपद उत्तरप्रदेश…

मई 12, 2024

UPSIFS लखनऊ के छात्रों ने IIT दिल्ली के बेलेस्टिक एन्ड आर्मर टेस्टिंग लैब में फोरेन्सिक की बारीकियों को सीखा

छात्रों को सीखने के अवसर और अन्वेषण कार्यो की जानकारी भी हासिल हो रही है…

मई 11, 2024

आज की राजनीति के संत हैं राहुल, इंडियन ओवरसीज़ कांग्रेस

2024 के आम चुनाव पर दुनिया भर की निगाहें लगी हुई है . इसके पीछे…

मई 11, 2024