नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Covid-19) महामारी के मामले भारत में बढ़ते जा रहे है। कोविड​​-19 मामलों की संख्या बुधवार को बढ़कर 5360 तक पहुंच गई, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 164 हो गई। वेबसाइट https://www.covid19india.org के अनुसार कोविड-19 के 4728 रोगियों का इलाज चल रहा है, जबकि 468 लोगों का सफल इलाज किया जा चुका है।

कोरोना वायरस से सर्वाधिक 66 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। गुजरात में 16 और मध्य प्रदेश में 21 लोगों की मौत और दिल्ली में नौ लोगों की मौत हुई। तेलंगाना में 11 लोगों की मौत हुई है| , पंजाब में 8 और तमिलनाडु में सात लोगों की मौत हुई। पश्चिम बंगाल में 3 लोगों की, कर्नाटक में 4 और आंध्र प्रदेश में तीन लोगों की मौत, उत्तर प्रदेश में तीन और हरियाणा व राजस्थान में दो दो लोगों की मौत हुई है।

जम्मू-कश्मीर में तीन और केरल में दोलोगों की मौत हुई। बिहार और ओडिशा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। कोविड-19 के सर्वाधिक 1018 मामले महाराष्ट्र से, तमिलनाडु में 690 मामले और दिल्ली में 576 मामले हैं।