मेरठ। कोरोना वायरस से जंग में मेरठ पुलिस दिन-रात अपनी जान जोखिम में डालकर भी व्यवस्था बनाने और लोगों की मदद करने में जुटी है। लाॅकडाउन के दौरान मेरठ पुलिस लोगों को मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध कराने के साथ गरीबों को निरंतर खाना भी दे रही है। वहीं मेरठ पुलिस ने आर्थिक रूप से भी अपना योगदान देने में सबसे आगे है।

कोविड-19 नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव कार्य एवं कोरोना वायरस पीडितो की सहायतार्थ मेरठ पुलिस ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 5000000 रूपये का चेक दिया है। जनपद मेरठ के पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा स्वेच्छा से अपने वेतन से दिये गये पचास लाख रूपये की धनराशि का चेक एसएसपी मेरठ अजय साहनी द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए एडीजी जोन प्रशांत कुमार को सुपुर्द किया गया। आज एडीजी प्रशांत कुमार ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना वायरस से जंग में आर्थिक सहयोग भी आवश्यक है। इसलिये मेरठ पुलिस की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष में 5000000 रूपये दिये जा रहे हैं। वहीं सहारनपुर पुलिस ने भी मुख्यमंत्री राहत कोष में 34 लाख रुपए दिए हैं।