नई दिल्ली: मुंबई के धारावी से कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है। धारावी को दुनिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती माना जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक 56 वर्षीय शख्स कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। यहां के सिओन अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।

कोरोना संक्रमित व्यक्ति के 10 लोगों के परिवार में से आठ सदस्यों को पृथक रखा गया है। जिस इमारत में कोरोना संक्रमित व्यक्ति रहता है, उसे सील कर दिया गया है। इस दौरान लोग इमारत में हैं, उनके लिए भोजन आदि जरूरी सामान प्रशासन के द्वारा मुहैया कराया जा रहा है। शख्स किस किसके संपर्क में आया था, इसका पता लगाया जा रहा है।