नागपुर: महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में शनिवार दोपहर को 71 साल के एक शख्स की इलाज के दौरान मौत हो गई। वह सऊदी अरब से लौटा था और शक था कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित था। अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि इलाज के दौरान शख्स की मौत हो गई। उसे डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर की भी समस्या थी। उसके सैंपल को जांच के लिए लैब में भेजा गया है। अगर यह कोरोना वायरस का केस साबित हुआ तो देश में इस घातक वायरस से मौत का यह तीसरा मामला होगा।

सिविल सर्जन प्रेमचंद पंडित ने पीटीआई को बताया कि मरीज को कुछ दिन पहले हाई ब्लड प्रेशर की वजह से एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। शनिवार सुबह उसमें कोरोना वायरस के लक्षण दिखने के बाद मरीज को बुलढाणा जनरल हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया। इलाज के दौरान शख्स की हालत बिगड़ती चली गई और दोपहर में उसने दम तोड़ दिया। डॉक्टर पंडित ने बताया, 'उसके सैंपल को जांच के लिए लैब भेजा गया है। उनकी मौत शाम 4 बजकर 20 मिनट पर हुई। लैब की रिपोर्ट का इंतजार है।'