नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने के फैसले की आलोचना की है। राहुल गांधी ने कहा कि ‘यह विचारधारा की लड़ाई है, एक तरफ कांग्रेस है और एक तरफ बीजेपी और आरएसएस। मैं ज्योतिरादित्य सिंधिया की विचारधारा जानता हूं। वह मेरे साथ कॉलेज में थे, मैं उन्हें अच्छी तरह जानता हूं। वह अपने राजनैतिक भविष्य को लेकर चिंतित हैं, जिसके चलते उन्होंने अपनी विचारधारा को छोड़ा और आरएसएस के साथ चले गए।’

राहुल गांधी ने कहा कि ‘हकीकत ये है कि उन्हें वहां (भाजपा) में इज्जत नहीं मिलेगी और वह संतुष्ट भी नहीं होंगे। उन्हें इसका एहसास होगा। मैं ये जानता हूं क्योंकि मैं उनका दोस्त रहा हूं। वह जो बोल रहे हैं और जो उनके दिल में है, उसमें काफी अंतर है।’