बेंगलुरु: कर्नाटक के कलबुर्गी में मंगलवार को जान गंवाने वाले 76 साल के बुजुर्ग के कोरोना के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

मंगलवार को कलबुर्गी में मोहम्मद हुसैन सिद्दीकी नाम के इस शख्स की मौत हुई थी और अधिकारियों ने इस बात का शक जताया था कि उनकी जान कोरोना वायरस के कारण गई है। अब सिद्दीकी के सैंपल की जांच में इस बात की पुष्टि हुई है कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे और इसी बीच उनकी मौत हो गई। वह हाल ही में सऊदी अरब से लौटे थे। हालांकि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है कि बुजुर्ग शख्स की मौत कोरोना से हुई है या किसी अन्य कारण के कारण।

कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग के कमिश्नर के अनुसार, 76 वर्षीय सिद्दीकी के सैंपल की जांच के बाद उनके कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। अब स्वास्थ्य विभाग इस बात का पता लगा रहा है कि उक्त शख्स कितने लोगों के संपर्क में आया था। इसके अलावा तेलंगाना सरकार को भी इसकी जानकारी दी गई है कि सिद्दीकी कोरोना से संक्रमित थे। अधिकारियों को इस बात का पता चला है कि इलाज के लिए सिद्दीकी तेलंगाना के भी एक अस्पताल में गए थे।