रिपोर्ट- रमेश चन्द्र गुप्ता

बहराइच: शहर के इंदिरा स्टेडियम ग्राउंड पर जनपदीय कस्तूरबा बालिका दो दिवसीय क्रीड़ा समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी जय चंद पाण्डेय ने किया। उद्घाटन समारोह में बालिकाओं द्वारा मार्च पास्ट व रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। प्रतियोगिता के पहले दिन 200 मीटर दौड़ में फखरपुर की आशा सिंह ने पहला स्थान और इसी ब्लाक की शिल्पी पाल ने दूसरा स्थान हासिल किया। जबकि 400 मीटर दौड़ में शिवपुर की सफीना बानो ने पहला स्थान और सरोजनी ने दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं रिले रेस मे जरवल प्रथम, तेजवापुर द्वितीय और वन क्षेत्र तीसरे स्थान पर रहा। जबकि लंबी कूद में वन क्षेत्र की सीमा प्रथम, जरवल की रोमा निषाद द्वितीय और रिसिया की नंदिनी तीसरे स्थान पर रही। वहीं अन्य प्रतियोगिताओं में भी विभिन्न विकास खंडों की छात्राओं ने जीत के लिए दमखम दिखाया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री पाण्डेय ने मौजूद प्रतिभागियों को शपथ ग्रहण कराते हुए कहा कि जीवन में खेल का भी बहुत महत्व है और इस तरह के आयोजनों से बच्चों की छिपी प्रतिभा खुलकर सामने आती है जिससे उन्हें आगे बढ़ने के लिए खेल के मैदान में भी बेहतर प्लेटफार्म मिल सकता। उन्होंने छात्राओं और शिक्षकों का आह्वान करते हुए कहा कि खेल के साथ-साथ पढ़ाई पर भी ध्यान दें। जबकि बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार यादव ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम में मौजूद समस्त प्रतिभागियों और खेल शिक्षकों में जोश भरते हुए कहा कि इसी तरह मंडल और स्टेट लेवल पर भी खिलाड़ियों को तैयार करे जिससे जनपद का नाम रोशन हो सके। इस मौके पर जिला व्यायाम शिक्षक वीरेंद्र पाल सिंह, संतोष कुमार सिंह, जगदीश प्रसाद, श्रीमती समर फिरदौस, जिला स्काउट मास्टर रामू लाल, समस्त वार्डेन, बलहा एआरपी मो0 असलम सहित भारी संख्या में छात्र व शिक्षक मौजूद रहे।