नई दिल्ली: राम मंदिर ट्रस्ट की घोषणा के बाद उमा भारती ने कहा कि यह बेहद गर्व और खुशी का दिन है। अब, हम मेरे और आडवाणी जी से जुड़े 2 ट्रायल के लिए तैयार हैं। हम जो कर सकते हैं, हम करेंगे। मैंने शुरू से ही यह कहा है कि हम इसके लिए फांसी पर भी तैयार हैं।

इसके अलावा, राम मंदिर ट्रस्ट की घोषणा के बाद टाइमिंग व केंद्र की मोदी सरकार के फैसले पर CM अरविंद केजरीवाल ने भी बड़ा बयान दिया है। केजरीवाल ने कहा कि अच्छा काम का कोई समय नहीं होता है। साफ है कि केजरीवाल ने इस मुद्दे को लेकर भाजपा पर हमलावर रुप नहीं अपनाया है, जैसा कि सांसद असदुद्दीन ओवैसी व दूसरे नेताओं ने टाइमिंग को लेकर सवाल उठाया है।

बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को बताया कि ‘श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’’ ट्रस्ट में 15 न्यासी होंगे जिनमें से एक दलित समाज से होगा । केंद्रीय मंत्रिमंडल की बुधवार को हुई बैठक में ‘‘श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’’ के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। यह ट्रस्ट अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के निर्माण और उससे संबंधित विषयों पर निर्णय के लिए पूर्ण रूप से स्वतंत्र होगा।