पुणे-स्थित कल्याणी समूह लखनऊ में आयोजित होने वाले आगामी डिफेक्सपो 2020 में देशी समाधानों व क्षमताओं की अपनी विस्तृत रेंज को प्रदर्शित करेगा। शो में उनके द्वारा तीन नये आर्टिलरी प्लेटफाॅम्र्स का भी अनावरण किया जायेगा – एमएआरजी एक्सटेंडेड रेंज, जो कि 155मिमी./52 कैलिबर अल्ट्रा-लाइट हाउत्जर है; गरूड़-105 वी2 जिसके अपने स्वयं के ‘गो एनीव्हेयर व्हीकल’ पर 105 मिमी. की गन लगी हुई है; और 4 गुणे 4 एमजीएस, जो कि 4 गुणे 4 प्लेटफाॅर्म पर लगी 155 मिमी/39 कैलिबर गन सिस्टम है। उक्त तीनों गन प्लेटफाॅम्र्स और ‘‘गो एनीव्हेयर व्हीकल’’ को कल्याण समूह द्वारा स्वदेशी तरीके से डिजाइन व विकसित किया गया है, जिनमें उत्कृष्टतम तकनीकों का इस्तेमाल हुआ है। कल्याणी स्टाॅल पर आने वाले लोगों को ‘कल्याणी एम4’ देखने को भी मिलेगा, जो कि 4 गुणे 4 बख्तरबंद फाइटिंग व्हीकल है जो 50 किलोग्राम टीएनटी विस्फोटक के साइड ब्लास्ट से सुरक्षित रह सकता है। एक अन्य आकर्षक प्रोडक्ट है – 6 गुणे 6 ईकार्स जो कि कल्याणी द्वारा विकसित यूजीवी है, जो एन्हेंस्ड काॅलिजन एवाॅयडेंस सिस्टम, थ्रेट एनालिसिस एवं मिशंस प्लानिंग है। कल्याणी ग्रुप के ‘जर्नी टू डिजिटल ट्रांसफाॅर्मेशन’ की परिकल्पना ‘एक्सपीरियंस जोन’ बनाकर की जायेगी, जहां उनके सम्मानित अतिथिगण कल्याणी ग्रुप द्वारा वर्तमान में कार्य की जा रही विभिन्न आधुनिकतम तकनीकों का अनुभव किया जा सकेगा, जैसे-होलोसुट, जो कि फुल बाॅडी मोशन ट्रैकिंग सूट है जो मानव शरीर की गति का काल्पनिक रूप प्रस्तुत करता है और इनका उपयोग कर उन्नत एआई के जरिए इंसानों व रोबोटों को कुशल बनाया जा सकता है। कल्याणी स्टाल पर उनके पार्टनरशिप्स के लिए डेडिकेटेड सेक्शन भी होगा। यह समूह देश में उत्कृष्ट तकनीकों को लाने हेतु अनथक प्रयास करता रहा है और इसने इस उद्देश्य को हासिल करने हेतु दुनिया भर के ओईएम से रणनीतिक सहयोग किया है। इस सेक्शन में स्माॅल आम्र्स, डिफेंस इलेक्ट्राॅनिक्स एवं उनकी जेवी पेशकशों की प्रोडक्ट प्रोफाइल को देखा जा सकता है। कल्याणी ग्रुप, एक्सपो में हाॅल नं.0 7 में होगा।