आगरा: नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का विरोध कर रही कांग्रेस पार्टी पर भारतीय जनता पार्टी के नए अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जोरदार हमला बोला। गुरुवार को आगरा में सीएए के समर्थन में रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस का नेतृत्व मानसिक दिवालियेपन से गुजर रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पिछले आठ महीने के वक्तव्य आपको पाकिस्तान को मदद करने वाले नजर आएंगे। नड्डा ने सीएए के समर्थन में आयोजित जनसभा में कहा,'आजकल बड़े-बड़े दलित नेता सीएए का विरोध कर रहे हैं। उनको मालूम नहीं है कि जो लोग भारत में आए हैं, उनमें 70 फीसदी दलित हैं। जिनको भारत में रहने का अधिकार दिया है, उनको नागरिकता दी है।'

उन्होंने कहा, 'इनकी राजनीति समाप्त हो चुकी है, इनको समझ में आ गया है कि देश बदल चुका है, मोदी जी के नेतृत्व में तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है।' बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस कहती है कि इस कानून से अल्पसंख्यकों की नागरिकता छीनी जाएगी। उन्होंने कहा कि सीएए नागरिकता देने का कानून है, नागरिकता लेने का नहीं। जिन लोगों को कोई जानकारी नहीं है, वो सीएए पर लोगों भड़का रहे हैं।

उन्होंने कहा, मैं पार्टी को विश्वास दिलाते हुए कहना चाहता हूँ कि मैं आप सब कार्यकर्ताओं के तप, सहयोग एवं कर्मठ योगदान से भाजपा को नई ऊँचाइयों पर ले जाउँगा और पार्टी को सबसे आगे खड़ा करूंगा। मैं आप सबको ये भी विश्वास दिलाता हूँ कि संगठन को आगे बढ़ाने में कार्यकर्ताओं का भी पूरा मान-सम्मान रखा जाएगा