मुंबई: जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा जैसे धुरंधर गेंदबाज और विरोधी टीम का एक भी विकेट नहीं गिरे तो इससे बुरा क्या होगा. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से रौंद दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम महज 255 रनों पर सिमट गई और उसके बाद ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर और कप्तान एरॉन फिंच ने भारतीय गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए इस लक्ष्य को महज 37.4 ओवर में हासिल कर लिया. यह पिछले 15 सालों में टीम इंडिया की सबसे शर्मनाक हार है. साल 2005 में भारत ने आखिरी बार कोई वनडे मैच 10 विकेट से गंवाया था.

टीम इंडिया की हार की सबसे बड़ी वजह बने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच और डेविड वॉर्नर. दोनों ही बल्लेबाजों ने शतक ठोके. फिंच ने नाबाद 110 और वॉर्नर ने नाबाद 128 रनों की पारी खेली. डेविड वॉर्नर और एरॉन फिंच ने भारत की मजबूत माने जाने वाली गेंदबाजी को पूरी तरह से नेस्तेनाबूद कर दिया. दोनों ने 7.1 ओवर में 50 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए और पहले 10 ओवर में ही 84 रन ठोक डाले. इसके बाद दोनों ने 71 गेंदों में शतकीय साझेदारी पूर की. वॉर्नर खास तौर पर काफी आक्रामक दिखे और उन्होंने 40 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. कप्तान फिंच ने 52 गेंदों में हाफसेंचुरी पूरी की. दोनों बल्लेबाज थमे नहीं और 30.2 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 200 पार कर दिया. इसके बाद वॉर्नर ने 88 गेंदों में अपना 18वें वनडे शतक पूरा किया और फिर कप्तान फिंच ने 108 गेंदों में 16वां वनडे सैकड़ा जमाया. आखिर में दोनों ने बेहद आसानी से टीम को सीरीज में 1-0 की बढ़त दिला दी.